सड़क हादसे में माता-पिता और बेटे की मौत, परिवार की खुशियाँ पल भर में ग़म में बदल गईं

राजस्थान में हुआ दर्दनाक हादसा, धार्मिक यात्रा पर निकला था परिवार

दंपती और इकलौते बेटे की मौत से गांव में शोक की लहर, बहु गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती

शारिक ज़ैदी
स्योहारा (बिजनौर)

खुशी के मौके पर परिवार एक साथ था, लेकिन एक सड़क हादसे ने उनकी खुशियाँ हमेशा के लिए छीन लीं। क्षेत्र के महिपाल सिंह चौहान अपने बेटे ललित की शादी के बाद परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर निकले थे। लेकिन रविवार को राजस्थान के दोसा जिले में हुए सड़क हादसे ने उनके जीवन को अंधकार में बदल दिया। परिवार की कार एक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे महिपाल सिंह (50), उनकी पत्नी गीता देवी (48) और उनके बेटे ललित (28) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ललित की पत्नी पूजा (25) गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि एयरबैग भी फट गए। ललित कार चला रहा था और उसकी पत्नी सामने बैठी थी, जबकि महिपाल और गीता देवी पीछे की सीट पर बैठे हुए थे। परिवार की इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण राजस्थान रवाना हो गए।

महिपाल सिंह चौहान नोएडा में सर्विस करते थे और तीन फरवरी को पुत्र ललित की शादी करने के लिये परिवार सहित गांव आये हुये थे।

ललित की मौत के साथ ही इस परिवार का भविष्य अंधकार में डूब गया, क्योंकि वह महिपाल सिंह और गीता देवी की अकेली संतान था। अब परिवार में सिर्फ ललित की पत्नी पूजा बची है, जो आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। तीन फरवरी को हुई शादी के बाद परिवार इस यात्रा पर निकला था, लेकिन अब यह यात्रा सबसे बड़े दुख का कारण बन गई है।