जलेसर में फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस कर रही गहन पूछताछ

जलेसर, एटा: जनपद एटा के जलेसर क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हेमंत कुमार बुंदेला खुद को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का अधिकारी बताकर इलाके में धाक जमाने की कोशिश कर रहा था।

शाम के समय जब हेमंत बुंदेला खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर प्रभाव डालने की कोशिश कर रहा था, तभी जलेसर पुलिस को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ। कोतवाली जलेसर के प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव के नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।

प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने पहले भी इस तरह की किसी वारदात को अंजाम दिया है या नहीं।

फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कब से इस तरह की धोखाधड़ी कर रहा था और इसके पीछे उसका मकसद क्या था।

संवाददाता: रमेश जादौन, जलेसर (एटा)
मोबा- 96 75 44 76 11