हाईवे पर ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर में चालक की दर्दनाक मौत

फिरोजाबाद। सोमवार सुबह एफ.एएच. मेडिकल कॉलेज के सामने एत्मादपुर पुल पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ईंटों से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक ट्राले की टक्कर में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई, और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली हाईवे पर तेज गति से जा रही थी, तभी ट्रक ट्राले से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक केबिन में ही फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी ईंटें सड़क पर बिखर गईं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर आए दिन ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की भरमार रहती है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा। ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन के कारण ऐसे हादसे आम हो गए हैं, जिससे आए दिन निर्दोष लोगों की जान जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू किया जा रहा है।