कौवाखोह जंगल में एक युवक पर भालू ने किया हमला, नोंच लिया हांथ पैर का मांस, हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर

नौगढ़ तहसील के लौवारी कला गांव के पास कौवाखोह जंगल में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। जंगल में जलावन की लकड़ी बीनने गए 28 वर्षीय संजय कोल पर अचानक एक भालू ने जानलेवा हमला कर दिया।

झाड़ियां में छिपे भालू ने घात लगाकर संजय को जमीन पर गिरा दिया और अपने नुकीले पंजों से उसकी गर्दन हाथ और पैरों पर कई वार किए। जंगली भालू की चपेट में आने के बाद संजय दर्द से कराह उठा, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। खूंखार भालू उसके हांथ और पैर का मांस- नोचकर कर ले गया, जिससे संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह उसने हिम्मत जुटाई और भालू को जोर से धक्का दिया।


संजय की चीखें सुनकर पास के चरवाहे दौड़ पड़े। उन्होंने डंडों से हमला कर भालू को वहां से खदेड़ा। इस दौरान संजय अधमरा होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही गांव के प्रधान यशवंत सिंह यादव मौके पर पहुंचे और तुरंत 108 एंबुलेंस बुलवाई। संजय कोसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नौगढ़ में भर्ती कराया गया।


डॉ नीरज कुमार ने बताया कि उसके अंडकोष, हाथ और पैर में गहरे जख्म हैं, अस्पताल में कुछ देर बाद उसकी हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। इस भयावह घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगल के पास बसे गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।


डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित संजय कोल को मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिलाया जाएगा। इसके लिए उसके परिवार को क्षत्रिय वन अधिकारी को साक्ष्य के साथ आवेदनदेनाहोगा।