भारतीय रेलवे ने दी मध्य प्रदेश को दी दो नी ट्रेनों की सौगात जबलपुर ,नैनपुर,गोंदिया होते हुए दौड़ेंगी ये ट्रेनें ,लेकिन एक बार फिर आम नाग रिक यात्रा से करने दूर==

भारतीय रेलवे ने दी मध्य प्रदेश को दी �दो नई ट्रेनों की सौगात जबलपुर, नैनपुर होते हुए दौड़ेंगी ये ट्रेनें,लेकिन एक बार फिर आम नागरिक यात्रा करने से दूर==�
नैनपुर मंडला से संवाददाता सत्येन्द्र तिवारी की रिपोर्ट== ��
. भारतीय रेलवे द्वारा मंजूरी के बाद दोनों ट्रेनें आज से शुरू हो रही हैं. इन ट्रेनों के संचालन के लिए पिछले एक महीने से प्रयास जारी थे.
जबलपुरः भारतीय रेलवे विभाग ने कोरोना काल में कई ट्रेनों को बंद करने के बाद जबलपुर �से दो नई ट्रनों को चलाने की मंजूरी दे दी है. जबलपुर-गोंदिया के बीच बिछी ब्रॉड गेज लाइन पर रविवार शाम से दो और नई ट्रेन दौड़ेंगी. नई ट्रेनों को शुरू करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल �खुद शाम 5 बजे से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाएंगे.
� �मध्य प्रदेश में इस रूट पर रेल यात्रा करने वालों को होगी परेशानी,
प्लेटफॉर्म नंबर एक से रवाना होंगी ट्रेन
बताया गया है कि दोनों नई ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर से एक से निकलेंगी, इस कार्यक्रम के लिए जबलपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद राकेश सिंह समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. भारतीय रेलवे द्वारा मंजूरी के बाद दोनों ट्रेनें आज से शुरू हो रही हैं. इन ट्रेनों के संचालन के लिए पिछले एक महीने से प्रयास जारी थे.
ये रहेगा ट्रेनों का शेड्यूल
जबलपुर-चांदाफोर्ट और रीवा-इतवारी ट्रेन मदन महल, नैनपुर, बालाघाट और गोंदिया से होकर गुजरेंगी. जबलपुर चांदाफोर्ट ट्रेन में 16 डिब्बे रहेंगे. वहीं रीवा इतवारी ट्रेने में 20 डिब्बे रहेंगे.
जबलपुर-चांदाफोर्ट (02273)
सुबह 5.15 से जबलपुर से निकलेगी, यह नैनपुर-गोंदिया होते हुए दोपहरयू 1.50 बजे चांदाफोर्ट पहुंचेगी.
चांदाफोर्ट-जबलपुर (02274)
वापसी में यह ट्रेन चांदाफोर्ट से दोपहर 2.50 बजे निकलेगी और नैनपुर-गोंदिय होते हुए जबलपुर पहुंचेंगी।
लेकिन रेल प्रशासन ने ओर माननीय रेल मंत्री महोदय को नाही जबलपुर के सांसद महोदय ओर मंडला के सांसद महोदय ने एक बार भी क्या उन लाखों गरीब यात्रियों के बारे में नहीं बताया की उन यात्रियों का क्या होगा जो कम पैसों में अपने रोज मररा की जरूरत के लिए छोटे छोटे स्टेशनों से पास के शहरों में जाकर बाजार हात करते हैं,मजदूरी के लिए ट्रेन से शरो को जाते हैं जो सुबह निकलते है ओर रात मर उसी ट्रेन से अपने घर वापिस आते हैं।वो बच्चे जो स्कूल ,कॉलेज, कोचिंग,छोटे मोटे काम के लिए कम पैसों में शहरों तक जाकर अपना काम करते है या एक बार भी ख्याल नहीं आया।ओर आएगा भी क्यों �क्यों की उन्हे तो लंबी दूरी की यात्रा करना है,व्यापारी को बड़े शहरों में जाकर मल खरीद कर लाना है तो उनके लिए ये साधन सुगम होगा वो खुश है,लेकिन क्या गरीब के लिए किसी जनप्रतिनिधि ने सोचा नहीं।रेल प्रशासन ने उचित लगा उससे जिससे लाभ मिल रहा है तो उसने अपने लाभ के लिए इसपेशल ट्रेनें चला कर दुगना किराया वसूल कर करोना काल की भरपाई करनी शुरू करदी,ओर लोग जन प्रतिनिधि सांसद जी अपने को गौरवान्वित करने मै गर्व महसूस कर रहे है।सांसद महोदय �से जनता जल्द से जल्द हर स्टेशन में रुकने वाली लोकल ट्रेन चलाने के लिए प्रयास करें जिससे आम आदमी उस सुविधा का लाभ ले सके ओर कम पैसों में अपनी यात्रा पूरी कर सके।