== चिरईडोंगरी से मंडला रेल्वे ट्रेक का हुआ सी आर एस जल्द दौड़ेगी ट्रेन, वहीं सी आर एस ने कल के प्लान में कि अचानक तब्दीली,अब दौड़ेगा भोमा सेक्शन में 100 की रफ्तार से आज इंजिन== नैनपुर मंडला से सत्ये

== चिरईडोंगरी से मंडला रेल्वे ट्रेक का हुआ सी आर एस जल्द दौड़ेगी ट्रेन, वहीं सी आर एस ने कल के प्लान में कि अचानक तब्दीली,अब दौड़ेगा भोमा सेक्शन में 100 की रफ्तार से आज इंजिन==

नैनपुर मंडला से सत्येन्द्र तिवारी की रिपोर्ट==

नैनपुर- मंडला फोर्ट नैनपुर सिवनी छिंदवाड़ा ब्रॉड गेज रेल प्रोजेक्ट के 55 किलोमीटर लंबे नैनपुर केवलारी पलारी भोमा सेक्शन में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इंजन चला कर ट्रायल लिया जाएगा।
आज चिरैदोंग्री से मंडला के बीच रेलखंड विद्युतीकरण कार्य निरिक्छांड संपन्न हुआ।ब्रॉडगेज परियोजना के अंतर्गत चिरेडोंग्री से मंडला के बीच 19 किलोमीटर का इंजन इलेक्ट्रिफिकेशन का सी आर एस सम्पन्न हुआ।निरिकछंड यान के द्वारा नैनपुर से चिरैदोंग्राई पहुंचे,जहां स्टेशन की सभी गतिविधियों का निरिक्छंद किया ।इस तारतम्य में सुरकछा अधिकारी बी एस तोमर एवम डी आर एम मनेंद्र सिंग उप्पल एवम रेल्वे के सभी उच्च अधिकारी उपस्थित रहे �100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेक का निरिकछांड किया गया।
�कल 2 मार्च को कमिश्नर ऑफ़ रेलवे सेफ्टी सीआरएस स्पेशल ट्रेन चलने के पहले इंजन ट्रायल का यह प्लान रविवार को अचानक रेल अफसरों ने रद्द कर दिया।पहले रविवार को इंजन ट्रायल करने का फैसला हुआ था जिसे बदलकर अब सोमवार कर दिया गया है।
ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे बोर्ड से मिलेगी अनुमति
2 मार्च को सीआरएस भी अपनी सीआरएस स्पेशल ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला कर नैनपुर भोमा सेक्शन का निरीक्षण करेंगे उनकी स्पेशल ट्रेन मंगलवार की सुबह से रवाना होगी। सी आर एस द्वारा नैनपुर पलारी व पलारी भोमा के बीच मोटर ट्राली पर बैठकर निरीक्षण भी किया जाएगा वापसी में भोमा से 55 किलोमीटर की दूरी सीआरएस स्पेशल 55 मिनट में दूरी तय करेगी निरीक्षण के बाद सीआरएस नैनपुर भोमा सेक्शन में यात्री ट्रेनें व मालगाड़ी चलाने की परमिशन देंगे जिसके पश्चात दक्षिण पूर्व मध्य रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति ली जाएगी।
नियमों का उल्लंघन हुआ तो होगी रेलवे एक्ट की कार्रवाई
सीआरएस इंस्पेक्शन के चलते नैनपुर भोमा सेक्शन में मूवमेंट बढ़ गई है। रोजाना इंजन ट्रैक मशीन, ब्लास्ट ट्रेन, अफसरों

टालियां,चल रही है सोमवार को पहली बार 100 की रफ्तार से इंजन भी चलने वाला है इसके चलते रेल प्रशासन द्वारा आम जनों से रेल लाइन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखने, रेल लाइन पार ना �करने, ट्रैक पर ना बैठने, समपार फाटक को पार करने के पहले सतर्कता बरतने, मवेशियों को ट्रैक पर ना जाने देने का अनुरोध करने के साथ ही ऐसा करने पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

मनीष लावनकर डिप्टी सी ई कंस्ट्रक्शन का कहना है। कि रविवार को 100 की रफ्तार से इंजन ट्रायल होना था लेकिन अचानक प्लान बदल गया अब सोमवार को इंजन ट्रायल होगा सीआरएस पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 2 मार्च तक तैयार ट्रैक का निरीक्षण करेंगे।