ताला तोड़कर नकदी जेवर चोरी,पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

संकिसा।मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नौली निवासी जाहर सिंह पुत्र दामोदर सिंह के घर का ताला तोड़कर घर में दीवान में रखे जाहर सिंह के पुत्र अनुरोध के 40000 रूपये की नकदी व दूसरे पुत्र अवनेश का बक्सा चुरा ले गए।खोजबीन करने पर गांव के बाहर खेत में बक्सा व कपड़े,पर्श आदि सामान पडा मिला बक्से के कुण्डे टूटे तथा ताले लगे थे और बक्से में रखी पायल,मंगलसूत्र,झाले,पेन्डल व 20 हजार रुपए की नकदी गायब मिली घटना के समय जाहर सिंह व उनकी पत्नी कलावती घर पर थीं।उनके पुत्र अनुरोध व अवनेश बाहर थे।यह दोनों पुत्र ट्रक चालक हैं।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।पीडित के अनुसार घटना की तहरीर पुलिस को बुधवार सुबह 10 बजे दी गई पर वह जांच पड़ताल करने नहीं गई।गुरुवार सुबह 11 बजे दरोगा रवि सोलंकी जांच पड़ताल करने पहुंचे और पीड़ित को अपने साथ थाने बुला लाए फिर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया।पुलिस ने पीड़ित से कह दिया कि शुक्रवार को थाने आना।