कार सबारों नें पैर में गोली मारकर हाथ से नकदी व जेबरात का बैग लूटकर फरार 

के राजेपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना से आस पास के क्षेत्र में दहशत फ़ैल गयीं। युवकों नें गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया।सराफा दुकान बंद कर व्यापारी के बेटे के साथ बाइक से जा रहे मुनीम के कार सबारों नें पैर में गोली मारकर हाथ से नकदी व जेबरात का बैग लूटकर फरार हो गये|सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची।मिली जानकारी के अनुसार जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुतलुपुर निवासी इकबाल खान की कस्बा बाजार में तिवारी मार्केट में सराफा की दुकान है| जिस पर ग्राम करनपुर दत्त निवासी रामौतार उर्फ कल्लू पुत्र राम डायल मुनीम का कार्य करता है| शनिवार शाम सराफा व्यापारी का पुत्र लक्की बाइक से दुकान बंद कर घर जा रहा था, पीछे मुनीम कल्लू बैठा था|राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कल्लू नें मीडिया को बताया कि नासा पुल के निकट कार से सबार होकर चार बदमाश आये और तीन के हाथ में तमंचे थे| उन्होंने बाइक की डिग्गी में गोली मारी, जिससे बाद लक्की अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गया| पीछे बैठे मुनीम कल्लू की टांग में गोली मारी और उसके हाथ से रुपया व जेबरात का बैग लेकर फरार हो गये| घायल मुनीम कल्लू के अनुसार बैग में 1 लाख 70 हजार की नकदी और जेबरात थे| सूचना मिलने पर एसपी आलोक प्रियदर्शी, सीओ रविन्द्र नाथ राय, थानाप्रभारी योगेन्द्र सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और पड़ताल की|घटना की जानकारी पर एसओजी टीम व फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और साक्ष्य एकत्रित किये,एसपी आलोक प्रियदर्शी ने घायल मुनीम से सीएचसी राजेपुर में पंहुच कर पूंछतांछ की, पुलिस और SOG टीम मामले की जांच में जुटी है,एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सीमाओं को सील कर सघनता के साथ चेकिंग कराई जा रही है।