प्रधान व कोटेदार तथा प्रधान पुत्र ने मिलकर दम्पति को पीटा,अवैध कब्जे का आरोप,मुकदमा दर्ज

संकिसा।मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पकरिया निवासी नन्दकिशोर पुत्र स्व.अमर सिंह यादव ने पडोसी गांव रूपनगर निवासी ग्राम प्रधान बृह्मानंद यादव व प्रधान के छोटे भाई राशन कोटेदार ऐलकार यादव तथा प्रधान के पुत्र भूपेंद्र के विरुद्ध गाली गलौज,मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार 8 नबम्बर शाम 4 बजे नंदकिशोर अपने खेत पर था इसी समय उक्त आरोपित प्रधान बृह्मानंद व प्रधान के पुत्र भूपेंद्र तथा प्रधान के छोटे भाई राशन कोटेदार ऐलकार एक राय होकर आए और दबंगई के बल पर नन्दकिशोर के खेत की मेड़ तोड़कर 4 गठ्ठा खेत के अन्दर घुसकर अपनी मेड़ बांधकर अवैध कब्जा करने लगे जब नन्दकिशोर ने इसका विरोध किया तो उक्त तीनों आरोपित गाली गलौज कर लाठी-डंडों एवं लात घूँसों से नन्दकिशोर के साथ मारपीट करने लगे।शोरगुल की आवाज पर नन्दकिशोर की पत्नी प्रेम कुमारी ने बचाने का प्रयास किया तो उक्त आरोपितों ने प्रेम कुमारी के साथ भी मारपीट कर दी।और सभी आरोपित जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।मारपीट में नन्दकिशोर व उनकी पत्नी प्रेम कुमारी के शरीर पर काफी चोटें आईं।मेरापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच महिला दरोगा साधना यादव के सुपुर्द कर दी।महिला दरोगा साधना यादव ने बताया की जांच पड़ताल की जा रही है।