एटा-टूंडला मार्ग पर डंपर ट्रक ने युवक को कुचला, मौत

नगला बीच, फिरोजाबाद। एटा-टूंडला मार्ग पर बुधवार को फिर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक डंपर ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया। यह घटना थाना रजावली क्षेत्र में बृजवासी ढाबा से 100 मीटर दूर पहाड़पुर गांव के पास हुई।

जानकारी के अनुसार, एटा की ओर तेज गति से आ रहे डंपर ट्रक ने एक युवक को बृजवासी ढाबा से 100 मीटर दूर पहाड़पुर गांव तक रौंदते हुए ले गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान राजेश कुमार पुत्र बचान सिंह निवासी ग्राम सिलामई थाना जलेसर जनपद एटा के भाई राकेश कुमार उम्र करीब 44 वर्ष के रूप में हुई है। राकेश कुमार आज दिनांक 05.02.25 को अपनी बहन के गाँव निर्भय गढी थाना क्षेत्र पचोखरा से मो0सा0 न0 UP 82 AS 2759 से घर वापस आ रहे थे।
जैसे ही समय लगभग 10.00 बजे ग्राम पहाड़पुर से आगे एटा टूण्डला रोड़ पर बृजवासी होटल के मध्य एटा की तरफ से आ रहे डम्फर न0 RJ 11GC 2602 के चालक संजय गोस्वामी पुत्र पुरुषोत्तम गोस्वामी निवासी बत्तोखर थाना सबलगढ राजा कातोर जिला मुरैना राज्य म०प्र० द्वारा डम्पर को तेजी व लापरवाही से चलाते हुये मेरे भाई में टक्कर मार दी जिससे मेरे भाई की मौके पर मृत्यु हो गयी व मो०सा० क्षतिग्रस्त हो गयी है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना राजावली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भेजा। पुलिस ने डंपर ट्रक को भी जब्त कर लिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, एटा-टूंडला मार्ग पर अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं। तेज गति से आ रहे वाहन और सड़क की खराब हालत के कारण यहां दुर्घटनाएं आम हैं।
इस घटना से एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोग इस मार्ग पर वाहनों की गति को नियंत्रित करने और सड़क की हालत में सुधार की मांग कर रहे हैं।
थाना प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया मृतक के परिजन से प्राप्त तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।