फंदे से लटक युवक ने की आत्महत्या

रायबरेली ।हरचंदपुर थाने के रूप खेड़ा गांव में 26 वर्षीय पुष्कर पुत्र हिमांशु ने बीते मंगलवार की रात घर पर छत के कुंडे से लटक कर आत्महत्या कर ली । घर पर युवक जब छत के सहारे लटकता हुआ मिला तो परिजनों के होश उड़ गए,युवक को नीचे उतार फौरन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया।थानाध्यक्ष आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे ने लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया , घटना की जांच शुरू कर दी गई है।