बरखण्डी स्मारक राज्य हांकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। बरखण्डी विद्या पीठ इण्टर कॉलेज के मैदान में बरखण्डी स्मारक राज्य हांकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहला मैच कैप्टन रंजन के नेतृत्व में नगर पंचायत शिवगढ़ वार्ड टाउन हॉल क्लब शाहजहांपुर के बीच खेला गया जिसमें शिवगढ़ 3/1 से विजई रहा, दूसरा मैच कैप्टन राज बहादुर सिंह के नेतृत्व में बरखंडी विद्यापीठ व डी एच ए रायबरेली के बीच खेला गया जिसमें विद्यापीठ शिवगढ़ की टीम 2/1 से विजई रही, तीसरा मैच कैप्टन अरमान गोंडा बनाम सुल्तानपुर के बीच खेला गया जिसमें गोंडा 1/0 से विजई रही, चौथा मैच कैप्टन अमन के साथ आर एस सी शिवगढ़ बनाम नागमणि क्लब लखनऊ के बीच खेला गया, मैच में अभिषेक ने 2 और मो रैफ ने 1 गोल किया और शिवगढ़ टीम को 3/1 से विजई घोषित किया गया। खेल का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की पूजा करके किया गया साथ ही प्रधानाचार्य ने विद्यालय के संस्थापक बरखंडी नरेश महेश प्रताप नारायण सिंह जूदेव व हांकी के जादूगर ध्यानचंद की फोटो पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि पूर्व परियोजना निदेशक विजय सिंह पूर्व सैनिक हरिशंकर पांडे तथा सचिव शैलेंद्र सिंह, डॉ बृजेश सिंह आदि व भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।