बसंत पंचमी के पवन पर्व पर लगाई गंगा मैया में डुबकी

ऊंचाहार,रायबरेली।बसंत पंचमी के पावन अवसर पर क्षेत्र के ऐतिहासिक गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई।भोर से गंगा घाट हर हर गङ्गे के जयघोष से गुंजायमान हो गया।गंगा स्नान के लिए गंगा के तट गोला घाट, बादशाह पुर व तीर का पुरवा घाटों पर भक्तों का सैलाब उमड़ा।स्नान के बाद भक्तों ने मां सरस्वती की पूजा आराधना की और मंदिरों में जलाभिषेक कर पुरोहितों को दान दक्षिणा देकर कल्याण की कामना की।मौनी अमावस्या पर संगम की घटना के बाद यहां घाटों पर सुरक्षा के लिए जगह जगह पुलिस बल और गोताखोर तैनात रहे। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बसंत पंचमी पर विद्या की देवी सरस्वती की भक्तों ने पूजा अर्चना की।इससे पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया गया मंदिरों के साथ सफाई भी की गई। सुबह से शुरू हुआ स्नान का सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा।