लालकुआं :- मां ने डाट क्या दिया  घर छोड़ काशीपुर से लाल कुआं आ पहुंचा अल्फाज, सभासद सुरेश शाह व टुकटुक चालक ने.....!

लालकुआं:- बच्चे गलतियां करते हैं तो मां-बाप उन्हें उनकी गलतियों पर डांटते हैं लेकिन आजकल के बच्चों को मां-बाप कि डांट भी बर्दाश्त नहीं कर पा रही।

वाक्य काशीपुर के ठाकुरद्वारा का है जहां का अल्फाज उम्र 10 वर्ष अपने माता-पिता के साथ रहता है सुबह के समय मां ने किसी बात पर उसे डांट दिया। उसकी शैतानियों से परेशान हो कर मां ने कह दिया जा घर छोड़कर कहीं चले जा मां का इतना ही कहना था कि बच्चे ने अपना घर छोड़ ठाकुरद्वारा से काशीपुर रेलवे स्टेशन आ पहुंचा। रेलवे स्टेशन से लाल कुआं को आने वाली ट्रेन में बैठकर लालकुआं आ गया भूख लगने पर लालकुआं रेलवे स्टेशन से बाहर आकर टुकटुक चालक नाजिम को मिला । नाजिम को बच्चों पर शक होने पर पूछताछ की तो अल्फाज ने बताया कि वह ठाकुरद्वारा का रहने वाला है पिता का नाम जाकिर हुसैन है मां की डांट से नाराज होकर घर छोड़ यहां आ गया है ।
टुकटुक चालक नाजिम ने अपनी समझदारी दिखाते हुए सभासद सुरेश शाह से संपर्क किया और उन्हें पूरा वाक्य बताए जिस पर सुरेश शाह ने बच्चे से पूछताछ करते हुए उसके घर के नंबर पर संपर्क कर उसके पिता से बात कर बच्चे की जानकारी दी । वही बच्चों को खाना खिला ठंड से बचने के लिए जैकेट दे कर �सकुशल अपने पास रख लिया। वहीं अल्फाज के घरवालों को बच्चों की जानकारी मिलने पर घर वालों ने टुकटुक चालक नाजिम और सभासद सुरेश शाह का धन्यवाद किया है।