लाल कुआं:- प्रभु नेत्रालय द्वारा बंगाली कॉलोनी में लगाया गया कैंप 118 लोगों की हुई आंखों कि जांच।

लालकुआं बंगाली कालौनी के काली मंदिर के प्रांगण में प्रभु नेत्रालय द्वारा आंखों की जांच का कैंप लगाकर 118 लोगों कि जांच की गई । जिसमें रुद्रपुर प्रभु नेत्रालय अस्पताल से आए डॉक्टर अंकित गुप्ता शिवम राजपूत आप्टिमिस्ट व डा. हेमा ने लोगों की आंखों की जांच की साथ ही दवाइयां का वितरण भी किया।
आपको बताते चलें की भाजपा के मंडल अध्यक्ष हरीश नैनवाल एवं महामंत्री अरुण जोशी के सौजन्य से बंगाली कॉलोनी काली मंदिर परिसर में प्रभु नेत्रालय रुद्रपुर के द्वारा आई कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें आंखों की समस्या से ग्रसित लोगों ने पहुंचकर अपने समस्याओं का निवारण कराया वह साथ ही डॉक्टर से राय मसूर किया। आई कैंप का आयोजन सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक किया गया था जिसमें डॉक्टर द्वारा आंखों की जांच निशुल्क की गई। वही मोतियाबिंद से ग्रसित 23 मरीज का कल प्रभु नेत्रालय के द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा व ऑपरेशन के उपरांत प्रभु नेत्रालय अस्पताल व अरुण जोशी के द्वारा वहां आंखों के ऑपरेशन कराये मरीजों को कंबल भी वितरित किये जाएंगे ।

वहीं अरुण जोशी ने बताया कि समय-समय पर क्षेत्र की जनता के लिए निशुल्क स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन उनके द्वारा किया जाता है और क्षेत्र के विकास के लिए वह प्रतिबद्ध हैं।

आई कैंप के आयोजन के मौके पर भाजपा नेता हेमंत नरूला, उमेश तिवारी, संजू सिंह, दीपक जोशी (बिंदु खत्ता),महेश कश्यप, विनोद शर्मा, पंकज सिंह,पंचम लाल, अशोक पाठक, दिनेश पाण्डेय,के के पाण्डेय, राजकुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।