लालकुआं:- 25 एकड़ कालोनी मे मां शारदे कि भव्य पुजा अर्चना का किया गया आयोजन, मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी।

लालकुआं:- बसंत पंचमी के अवसर पर जहां सभी जगह मां सरस्वती की पूजा की जा रही है वहीं लालकुआं में स्थित 25 एकड़ कॉलोनी में भी मां शारदे का भव्य दरबार सजाकर पूजा अर्चना की गई। मां कि पूजा के साथ ही भजन गायक प्रमोद मिश्रा ने अपने भजनों से पूरे पंडाल को भक्ति युक्त कर दिया। बसंत पंचमी के साथी होली का भी शुभारंभ हो जाता है गायक प्रमोद मिश्रा ने मां शारदे के भजनों के साथ ही होली गीतों के साथ समा बांधते हुए भक्तों को होली के गीत फाग (फगुआ) पर छुमा दिया ।

वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने मां शारदे के दरबार में पहुंचे कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि बसंत पंचमी का पर्व हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है आज के दिन हम सभी ज्ञान कि देवी मां शारदे की पूजा कर सदैव के लिए अपने जीवन में ज्ञान का कोष अर्जित करने का वर मांगते हैं। जो कि हमेशा ही हमारे काम आता है आज के दिन पीले वस्त्रों को धारण किया जाता है जो हमे सदैव ही अपने जीवन में सादगी का व्यवहार स्थापित करने का संदेश देता है वहीं उन्होंने क्षेत्र वासियोंको वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।
अतिथि के तौर पर पहुंचे सीपीपी वर्कर्स यूनियन के नवनियुक्त महामंत्री संजय सिंह ने क्षेत्रवासियों को बसंत पंचमी कि शुभकामनाएं दी।
वहीं मुख्य यजमान के तौर पर पंकज पाण्डेय अपनी धर्मपत्नी के साथ उपस्थित रहे। साथ ही इस अवसर पर निशांत गिरी,अभय तिवारी ,मोहन तिवारी,अशोक पाठक, तारकेश्वर झा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।