थाना पचोखरा में ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

नगला बीच/फ़िरोज़ाबाद। थाना पचोखरा के अंतर्गत कोटकी कोल्ड के सामने आज सुबह एक ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, ऑटो में सवार महेंद्र सिंह उर्फ सेठी (पुत्र महाराज सिंह, निवासी मोहम्मदी) और सर्वेश कुमार (पुत्र महावीर सिंह, निवासी मोहम्मदी) गोपाल पुत्र होडल सिंह निवासी मोहम्मदी सुबह किसी काम से जा रहे थे। तभी कोटकी कोल्ड के सामने उनकी ऑटो की टक्कर एक ट्रैक्टर से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, महेंद्र सिंह उर्फ सेठी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सर्वेश कुमार की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना की खबर सुनते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। महेंद्र सिंह उर्फ सेठी के परिवार में चीख-पुकार मच गई।
मौके से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया l
यह घटना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के मुद्दे को फिर से उजागर करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिसके कारण हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है।