ऋषिकेश बब्बू भैय्या को आजाद समाज पार्टी द्वारा प्रदेश सचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर॥

सिद्धार्थनगर: सेखुई निवासी ऋषिकेश (बब्बू भैय्या) को आजाद समाज पार्टी द्वारा प्रदेश सचिव बनाये जाने पर आजाद समाज पार्टी समर्थकों में खुशी का माहौल है।ऋषिकेश बब्बू भैय्या ने बताया कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर आजाद के आदेशानुसार प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ द्वारा प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा और पार्टी को मजबूत बनाने में सहयोग करुंगा। ऋषिकेश बब्बू भैय्या को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर बधाई देने वालों में प्रदेश सचिव मानस राय,प्रदेश सचिव बृजेश यादव,मंडल प्रभारी लखनऊ अरविंद राजवंशी,भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर रमेश धुरिया,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डुमरियागंज शिवकुमार आजाद,जिला उपाध्यक्ष गौतम बुद्ध,जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार व समस्त कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।