ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने दी मुबारकबाद॥

सिद्धार्थनगर!ईद-ए-मिलादुन्नबी इस्लामी इतिहास का वह पावन दिन है, जब मानवता को रहमत-ए-आलम ﷺ का तोहफ़ा मिला। यह दिन रबीउल अव्वल माह की 12 तारीख़ को पूरे जोश-ओ-ख़ुशियों के साथ मनाया जाता है। पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद ﷺ की विलादत ने न सिर्फ़ अरब की धरती को रौशन किया, बल्कि पूरी इंसानियत को अंधेरों से निकालकर हिदायत और इंसाफ़ का रास्ता दिखाया।
आज भी जब यह दिन आता है, तो दुनिया भर के मुसलमान अपने दिलों में मोहब्बत और एहतराम के साथ महफ़िलें सजाते हैं, जुलूस निकालते हैं और आप ﷺ की सीरत से लोगों को रुबरू कराते हैं। मस्जिदों और घरों में सजावट की जाती है, दरूद-ओ-सलाम की महफ़िलें होती हैं और पैग़म्बर ﷺ की ज़िंदगी के सुनहरे पहलुओं को बयान किया जाता है।
ईद-ए-मिलादुन्नबी केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह इंसानियत के लिए पैग़ाम है?एक ऐसा पैग़ाम जो मोहब्बत, अमन, बराबरी और इंसाफ़ पर आधारित है। पैग़म्बर-ए-इस्लाम ﷺ ने सिखाया कि इंसान की असल पहचान उसका किरदार और अच्छाई है, न कि उसकी ज़ात या माल-दौलत।
आज के दौर में जब समाज नफ़रत और तफ़रक़े से जूझ रहा है, ईद-ए-मिलादुन्नबी हमें याद दिलाती है कि हमें मोहब्बत और भाईचारे का पैग़ाम आम करना है। यही असल इबादत है और यही पैग़म्बर ﷺ की सीरत का सबसे बड़ा सबक है।
इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव ऋषिकेश (बब्बू भईया) बहुजनवादी व आजाद समाज पार्टी के बस्ती मंडल भाईचारा कमेटी के मंडल संयोजक रमेश कुमार धुरिया एवम् अन्य पदाधकारियों नें जुलूस मुहम्मदी में शामिल होते हुए सभी लोगों को दिली मुबारकबाद पेश किया।