चकिया - बंगाल निवासी युवक को चकिया क्षेत्र में आकर बालिका से छेड़खानी करना पड़ा महंगा पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

बंगाल निवासी युवक को चकिया क्षेत्र में आकर बालिका से छेड़खानी करना पड़ा महंगा पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/चकिया- कोतवाली क्षेत्र के लतीफ शाह गांव के पास गुलवा पहाड़ी पर क्षेत्र के 1 गांव निवासिनी बालिका से बंगाल के एक युवक को चकिया क्षेत्र में आकर छेड़खानी करना महंगा पड़ गया बालिका ने किसी तरह युवक से छुड़ाकर भागकर घर आई और आपबीती अपने माता-पिता को सुनाई बालिका के साथ कोतवाली पहुंचे पिता द्वारा लिखित तहरीर दिया गया है तथा तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया तथा छानबीन में जुट गई