डिप्टी सीएम के हाथों सम्मानित हुए ट्रैफिक मैन महेश मिश्रा।

बैकुंठपुर।छत्तीसगढ़ राज्य में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जन जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर अतिरिक्त परिवहन आयुक्त पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात संजय शर्मा एवं कोरिया जिले के यातायात में पदस्थ लांस नायक महेश मिश्रा को सम्मानित किया गया आपको बता दे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर राजधानी के मेयफेयर रिजॉर्ट नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित साधना न्यूज़ के नेशनल रोड सेफ्टी मेगाकांक्लेव सड़क सुरक्षा अभियान पर खास कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर पर परिचर्चा के आयोजन पर लांस नायक महेश मिश्रा निःस्वार्थ भाव से निरंतर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने हेतु न केवल कोरिया जिले में बल्कि पूरे प्रदेश एवं देश स्तर पर जाने जाते हैं और छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा अन्य राज्यों में भी यातायात जागरूकता अभियान संचालित करते रहे हैं प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव एवं परिवहन सचिव आईएएस एस. प्रकाश के हाथों सम्मान प्राप्त करने के उपरांत श्री मिश्रा ने आग्रह किया कि लोग अपनी जीवन रक्षा के लिए नियमों का पालन करें यातायात नियमों का पालन करने पर गर्व की अनुभूति करें ना कि नियम तोड़कर अपनी बहादुरी साबित करने का प्रयास, वाहन चालन एवं पीछे सवार होने की स्थिति में केवल हेलमेट और सीट बेल्ट का धारण कर चलने से सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में 40% की कमी आती है वाहन दुर्घटना अपने आप नहीं हुआ करती आपकी जरा सी लापरवाही किसी की जान ले सकती है, नियमों का पालन करें खुद सुरक्षित रहें औरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग प्रदान करें उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं सम्मान हेतु श्री मिश्रा ने साधना न्यूज के चैनल हेड आर.के. गांधी एवं संभागीय ब्यूरो चीफ सरगुजा संभाग का विशेष आभार व्यक्त किया।