हेलमेट रैली के साथ सड़क सुरक्षा माह 2025 का शुभारंभ

बैकुंठपुर। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार व पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुरुप पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन में रक्षित केंद्र बैकुंठपुर से हेलमेट जागरूकता रैली को रवाना कर जिले में सड़क सुरक्षा माह 2025 का शुभारंभ किया गया लगातार सड़कों पर हो रहे हादसों में जिंदगियां समाप्त हो रही हैं तो उनके पीछे परिवार के परिवार तबाह होते जा रहे हैं, सड़क हादसों में होने वाले मौतों से बड़ा ही भयावह स्थिति उत्पन्न होती है। दुर्घटना में हो रही मौतों पर रोक लगाने हेतु दुपहिया वाहन चालक एवं पीछे सवार व्यक्ति को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करने हेतु सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ अवसर पर हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया सड़क सुरक्षा माह 2025 का शुभारंभ रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में किया गया जहां उपस्थित जनों को उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्याम मधुकर, रक्षित निरीक्षक नीतीश आर नायर एवं वरिष्ठ संकुल समन्वयक सुश्री संध्या मिश्रा द्वारा संबोधित किया गया एवं हेलमेट की उपयोगिता व अन्य यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया मन्चस्थ अतिथि श्याम मधुकर ने कहा कि सड़क दुर्घटना का बड़ा कारण वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना है, ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाए तो दुर्घटना में कमी आवेगी। सड़क हादसों को रोकने के लिए कोरिया पुलिस निश्चित रूप से पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है हेलमेट रैली रक्षित केंद्र बैकुंठपुर से रवाना होकर फव्वारा तिराहा, कुमार चौक, ओड़गी नाका, छिंदडांड़ होकर खरवत चौक तक निकाली गई। हेलमेट रैली में पुलिस विभाग के साथ शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता एवं जिले के संपूर्ण शैक्षिक समन्वयकों की महत्वपूर्ण सहभागिता रही सड़क सुरक्षा माह दिनांक 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें विविध आयोजनों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों के पालन करने हेतु प्रेरित किया जावेगा जिसके तहत हेलमेट जागरूकता रैली, स्कूल-कॉलेज में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करना, बैनर ,पोस्टर, पंपलेट का वितरण, लाउडस्पीकर के माध्यम से घूम-घूम कर यातायात नियमों का प्रचार प्रसार, हाट-बाजारों, ग्रामों, कश्बों में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करना, विविध प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन, लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट के कैडेट्स एवं स्वयंसेवकों को यातायात का प्रशिक्षण प्रदान करना, ऑटो चालकों को नियमों का प्रशिक्षण देना, बिना नंबर एवं गलत ढंग से नंबर लिखे हुए वाहनों पर नंबर लिखना, नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन प्रमुख रूप से शामिल है उक्त हेलमेट रैली एवं शुभारंभ अवसर पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विपिन लकड़ा, यातायात उपनिरीक्षक राजाराम राठिया, सहायक उप निरीक्षक किशुन राम भगत, आरक्षक राकेश मिश्रा, गुलाल राजवाड़े, गुलशन महानदियों, सुनील कुमार, सुरेश खेस प्रमुख रूप से उपस्थित रहे शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन यातायात लांस नायक महेश मिश्रा द्वारा किया गया।