जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर रणजीत सिंह एमएलए नगर के निजी घर में रविवार को हार्टफुलनेस मेडिटेशन का आयोजन सम्पन्न हुआ ।

कोरिया - जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के जिला सेनानी कल्याण अधिकारी कमांडर रणजीत सिंह के द्वारा मुक्त में हर दिन व सप्ताह में एक दिन ओपन हाउस करवा कर मेडिटेशन क्लास दी जाती है । जिसमें जिले की बहुत ही सारे नगरवासी उपस्थित होकर मेडिटेशन करते हैं वह उनका कहना यह भी होता है कि जिला सैनिक अधिकारी कमांडर रणजीत सिंह जब से कोरिया जिला में आए हैं, तब से अपना ओपन हाउस मेडिटेशन करते आ रहे हैं हमारा सप्ताह महीना ऐसी बीत जाता था, हम खुद परेशान होते थे लेकिन जब से हम इनके यहां आना चालू किए हैं तब से हमें कुछ आराम सा मिल रहा है।और हम पहले एक आते थे और आज हम 3 से 4 लोग को खुद अपने घर परिवार लेकर आ रहे हैं , क्योंकि हमने इसका लाभ खुद के अपने ऊपर देखा है वह मेडिटेशन करने वाले लोग भी द्वारा कहा गया की मेडिटेशन करने लिए आपको ही अच्छा लगेगा कुछ-कुछ लोग तो 20 साल से लगातार कर रहे हैं लेकिन जब उन्हें पता चला कि यह मीटिंग मेडिटेशन कराया जाता है तब वह 2 साल के बाद यहां आकर मेडिटेशन करने लगे और उनका जीवन सफल होता भी गया है ।

इसमें कमांडर रणजीत सिंह जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा कहां भी गया कि मैं जब से ध्यान करने लगा हूं तो मुझे एकदम शांति व सुकून सा लागने लगा है और मैं बिना टेंशन के और अगर मेरे पास कोई भी व्यक्ति किसी परिस्थिति में रहे,मैं उनको समझा कर उनकी परेशानियों को दूर करने की क्षमता रखने लगा हूं अब और मैं जिलेवासियों व नगर वासियों से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक लोग मेडिटेशन के लिए अवश्य पहुंचे ।