लकड़ी माफिया ठेकेदार मथुरा प्रसाद ने फिर किया आम के पेड़ों का कटान।

पीलीभीत। बरखेड़ा क्षेत्र में एक वार फिर लकड़ी तस्कर मथुरा प्रसाद के द्वारा हरे भरे आम के पेड़ का किया कटान। सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने कटी हुई लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। ठेकेदार मथुरा प्रसाद पर पहले से दर्ज है वन विभाग के कई मुकदमे।