दौलतपुर नहर कोठी पर बगैर मूल्यांकन एवं परमिट के काटे गए शीशम सहित कई अन्य हरे-भरे पेड़।

पीलीभीत। बरखेड़ा क्षेत्र के दौलतपुर पट्टी नहर कोठी पर नहर विभाग ने 42 पेड़ो की मूल्यांकन के वाद नीलामी कराई जिसमें नीलामशुदा कंजी, फार्मिस,जामुन और अशोक के वृक्षों के काटे जाने की अनुमति प्रदान की गई थी परंतु ठेकेदार ने चोरी से नहर विभाग के लगभग 60-65 पेड़ काट लिए और लकड़ी को भी ठिकाने लगा दिया इन काटे गए पेड़ों में शीशम यूकेलिप्टस कलेक्टर प्रजाति सहित आम एवं अन्य प्रजाति के पेड़ शामिल थे। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर होने के बाद वन विभाग एवं नहर विभाग मामले में लीपापोती कर ठेकेदार को वचाने में जुट गया इतने पेड़ चोरी से काटे जाने के वावजूद ठेकेदार पर अभी तक एफआईआर दर्ज नही हुई। फिलहाल शिकायत कर्ता ने एक वार फिर सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।