प्राथमिक विद्यालय इसौली में घुसकर चोरी की घटना को दिया अंजाम, सीसीटीवी कैमरे भी बंद

इसौली/एटा।एटा के जलेसर तहसील क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय इसौली के मैन गेट का कुंडा तोड़कर स्कूल की बाउंड्री पार की और वहां स्थित गणेश टैंट हाउस में घुस गए।
चोरों ने टैंट हाउस से जनरेटर का ऑल्टिनेटर, भगौना, टेनियां और अन्य कई कीमती सामान चुरा लिया। घटना को अंजाम देने के दौरान चोरों ने स्कूल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी बंद कर दिया ताकि उनकी पहचान न हो सके।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। सकरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव इसौली में हुई इस चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोरों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
रिपोर्ट: रमेश जादौन, जलेसर (एटा)