इंजन चोर गिरोह का थाना माधोटांडा पुलिस ने किया भंडाफोड़,एसपी अविनाश पांडे के दिशा निर्देशन में कोतवाल अशोक पाल ने तीन शातिर इंजन चोरों को चोरी के चार इंजनों के साथ किया गिरफ्तार।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

इंजन चोर गिरोह का थाना माधोटांडा पुलिस ने किया भंडाफोड़,एसपी अविनाश पांडे के दिशा निर्देशन में कोतवाल अशोक पाल ने तीन शातिर इंजन चोरों को चोरी के चार इंजनों के साथ किया गिरफ्तार।

पीलीभीत जनपद के थाना माधो टांडा पुलिस के द्वारा क्षेत्र में हो रही इंजन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के दिशा निर्देशन में कोतवाल अशोक पाल मय पुलिस बल के द्वारा तीन शातिर इंजन चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। आपको बता दें उपरोक्त थाना क्षेत्र के ग्राम भैरों कला के रहने वाले बेचेलाल पुत्र दिलेराम के द्वारा खेत से इंजन चोरी का मुकदमा थाना माधोटांडा में दर्ज कराया गया था।जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अविनाश पांडे एवं अपर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी पूरनपुर के कुशल निर्देशन में कोतवाल अशोक पाल के कुशल नेतृत्व में 24 घंटे के अंदर तीन इंजन चोरों को गिरफ्तार कर घटना का सफल खुलासा किया गया है।कोतवाल अशोक पाल के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर दर्ज मुकदमा से संबंधित चोरी किए गए चार इंजन को बरामद करते हुए थाना क्षेत्र के शातिर इंजन चोर पंकज कुमार पुत्र चेतराम निवासी ग्राम आसपुर थाना माधोटांडा जनपद पीलीभीत और नरेश कुमार पुत्र बाबूराम तथा चमन कुमार पुत्र गेंदन लाल निवासी ग्राम जमुनिया खास थाना माधोटांडा जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया है। इंजन चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक चंद्र पाल सिंह, उप निरीक्षक श्री राय सिंह, हेड कांस्टेबल अंकित शर्मा, हेड कांस्टेबल सतपाल सिंह,हेड कांस्टेबल डीलेश शास्त्री,कांस्टेबल शांतुन शामिल रहे।