डॉ राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली थाना मीरगंज में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे,शिकायतों को सुनकर समाधान के निर्देश देकर थाना मीरगंज का किया निरीक्षण।

राजेश गुप्ता संवाददाता।

डॉ राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली थाना मीरगंज में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे,शिकायतों को सुनकर समाधान के निर्देश देकर थाना मीरगंज का किया निरीक्षण।

डॉ0 राकेश सिंह,पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली द्वारा जनपद बरेली के थाना मीरगंज पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई कर आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।तत्पश्चात थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय,हवालात, मालखाना,बैरक,आदि का निरीक्षण कर थाना स्तर पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों को गम्भीरतापूर्वक लिया जाये व भूमि विवाद सम्बन्धी मामलों में राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये।जनसुनवाई पोर्टल ( आईजीआरएस) पर लम्बित प्रार्थना पत्रों को समयावधि में निस्तारित किया जाये। मिशन शक्ति फेज-05 के अन्तर्गत चलाये जा रहे विभिन्न अभियान, महिला सुरक्षा,सम्मान एवं सशक्तिकरण हेतु स्थापित महिला हेल्पडेस्क के प्रभावी क्रियान्वयन व महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण की कार्यवाही की जाये व महिला बीट कर्मियों द्वारा महिलाओं/बच्चों को नियमित रुप से जागरुक किया जायें। महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर अभिलेखो को चेक कर आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम, पता, मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख करने तथा समस्या के निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान के विवरण का रजिस्टर में स्पष्ट उल्लेख करने हेतु निर्देशित किया गया।थाने पर लम्बित महिला सम्बन्धी अपराधों में प्रभावी रुप से कार्यवाही करते हुए उनका शीघ्र निस्तारण कराया जाये। वर्तमान मे होने वाले साइबर अपराध की अधिकता को देखते हुए थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित शिक्षण संस्थानों आदि पर जाकर साइबर अपराधों के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया।अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र गुण दोष के आधार पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये।वर्तमान में सर्दी मौसम/कोहरे के दृष्टिगत थाने पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारिगणों को रात्रि गश्त सतर्कता पूर्ण करने के सम्बन्ध में ब्रीफ कर दिया जाये जिससे चोरी आदि घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सके।थाना क्षेत्र में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाये तथा दुर्घटना संभावित हॉटस्पाट का चिन्हिकरण कर चेतावनी बोर्ड व रेट्रो रिफ्लेक्टर आदि लगाने की कार्यवाही करायी जाये।थाना परिसर की साफ-सफाई तथा अभिलेखों के रखरखाव व थाने पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरो को सुचारू रूप से क्रियाशील रखने हेतु थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है