अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने जन सेवा केंद्र संचालक से की लूट, बैग में रखा लैपटॉप और ₹20000 लूटे।मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी।

राजेश गुप्ता ब्यूरो पीलीभीत।

अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने जन सेवा केंद्र संचालक से की लूट, बैग में रखा लैपटॉप और ₹20000 लूटे।मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने गांव के पास ही से जन सेवा केंद्र बंद कर आ रहे एक युवक से बैग में रखा ₹20000 और एक लैपटॉप लूटकर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।लूट का शिकार युवक ने थाना जहानाबाद पहुंचकर लिखित रूप से त्यागपत्र दिया है।

आपको बताते चलें कोतवाली क्षेत्र की ललौरी खेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर खास के रहने वाले उमाशंकर पुत्र मोतीराम प्रत्येक दिन की तरह अपनी जन सेवा केंद्र से कल दिनांक 9 जनवरी 2025 को मीरपुर शॉप से वापस अपने घर अपनी बाइक से लौट रहे थे कि रास्ते में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने उमाशंकर से बैग लूट लिया जिसमें₹20000 एक लैपटॉप तथा मोबाइल रखा हुआ था।लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे भाग गए।
लूट की घटना के शिकार पीड़ित दुकानदार ने थाना जहानाबाद पहुंचकर लिखित रूप से शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर विधि भूषण मौर्य ने बताया है घटना से संबंधित अहम सुराग हाथ लगे हैं,संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है,मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।