ईंट मारकर फोन लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार

बरेली। एक युवक को ईंट मार कर घायल करने के बाद उसका मोबाइल फोन लूट कर फरार हुए दो लुटेरो को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर दिया उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूटा गया मोबाइल फोन भी बराबर किया है प्रेम नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी अभिषेक गंगवार से एक जनवरी को लुटे मोबाइल के साथ पुलिस ने बारादरी थाना क्षेत्र के नई बस्ती माधववाडी निवासी नवीन पुत्र जगदीश और उसके साथी विशाल पुत्र अंशु को गिरफ्तार कर लिया अभिषेक गंगवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया था कि एक जनवरी को उस पर ईट से हमला करने के बाद लुटेरे उसका मोबाइल फोन लूट ले गए तब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी और आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की पुलिस ने दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।