पीलीभीत में बिना परमिशन के एवरेस्ट स्टोन क्रेसर पर बनाया जा रहा था मिलावटी रेता,सूचना पर एसडीएम अमरिया मयंक गोस्वामी ने मारा छापा,रेता सैंपल जांच को भेजा।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत में बिना परमिशन के एवरेस्ट स्टोन क्रेसर पर बनाया जा रहा था मिलावटी रेता,सूचना पर एसडीएम अमरिया मयंक गोस्वामी ने मारा छापा,रेता सैंपल जांच को भेजा।


पीलीभीत जनपद में नकली खाद और नकली सीमेंट के बाद अब वजन बढ़ाने के लिए एवरेस्ट स्टोन क्रेसर पर काली राख मिलाकर मिलावटी रेता भी बनाया जा रहा है।वहीं सूचना पर अमरिया एसडीएम मयंक गोस्वामी के द्वारा बिना परमिशन के चल रहा एवरेस्ट स्टोन क्रेशर पर छापा मारा गया तथा मौके पर ही काली राख को बरामद किया गया।एसडीएम अमरिया मयंक गोस्वामी के द्वारा रेता का सैंपल लेकर जांच को भेजा गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलीभीत जनपद की तहसील अमरिया क्षेत्र के ग्राम मुडालिया गोसु में बिना परमिशन के चल रहा एवरेस्ट स्टोन क्रेशर पर उत्तराखंड से बड़े पैमाने पर काली रबीस (काली राख) लाकर रेते में मिलाई जा रही थी।मुखबिर के द्वारा यह सूचना अमरिया उपजिलाधिकारी मयंक गोस्वामी को मिली।जिस पर उपजिलाधिकारी मयंक गोस्वामी ने रात में ही एवरेस्ट स्टोन क्रेशर पर छापा मार कार्रवाई कर निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान मौके पर कई सौ ट्रक काली रवीश मिली।स्टोन क्रेशर पर रात में बड़े पैमाने पर रेते में काली रवीश मिलाई जा रही थी।अमरिया उपजिलाधिकारी मयंक गोस्वामी ने स्टोन क्रेशर के मैनेजर से बात की तो उसने बताया यह रवीश उत्तराखंड से लाई जाती है और यह वजन बढ़ाने के काम में आती है।उप जिलाधिकारी अमरिया मयंक गोस्वामी ने मिलावटी रेता का सैंपल भरकर जिले में भेज दिया है।एवरेस्ट स्टोन क्रेशर योगीराज में जनता को बड़े पैमाने पर चूना लगा रहा है।अमरिया उपजिलाधिकारी मयंक गोस्वामी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया सूचना पर एवरेस्ट स्टोन क्रेशर पर छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें काली रवीश मिलावटी (रेता) का सैंपल भरकर जांच के लिए जिले पर भेज दिया गया है।जांच रिपोर्ट आने पर स्टोन क्रेशर मालिक अवधेश पटेल के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।