ज़ायरीन की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबंध किए जाने की मांग

बरेली,हर साल की तरह इस साल भी ख्वाजा गरीब नवाज़ के कुल शरीफ के अवसर पर बरेली शरीफ से ज़ायरीन दरगाह ए आला हज़रत में हाज़री देकर अजमेर शरीफ के लिए रवाना होते हैं। ज़ायरीन की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबंध किए जाने की परंपरा रही है।इस वर्ष इन प्रबंधों को लेकर करीब 15 दिन पूर्व दरगाह ए आला हज़रत के दरगाह प्रमुख हज़रत अल्लामा मौलाना मोहम्मद सुब्हान रज़ा खां उर्फ सुब्हानी मियां व दरगाह ए आला हज़रत के सज्जादानशीन हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अहसन रज़ा खां कादरी उर्फ अहसन मियां के प्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन के बीच बैठक हुई थी। इस बैठक में ट्रैफिक डायवर्जन, ज़िला अस्पताल में चिकित्सा केंद्र का आयोजन, और अन्य ज़रूरी इंतज़ामों पर विस्तार से चर्चा की गई थी। प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।हालांकि, अब तक इन प्रबंधों में कोई भी काम पूरा नहीं हुआ है। ट्रैफिक डायवर्जन और चिकित्सा केंद्र जैसे आवश्यक इंतज़ाम, जो हर साल ज़ायरीन की सुविधा के लिए होते थे, अब तक लागू नहीं किए गए हैं। इस लापरवाही के कारण ज़ायरीन को असुविधा और कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।आज थाना किला के इंस्पेक्टर साहब ने अपनी ड्यूटी के तहत सिटी स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां ज़ायरीन की बसें खड़ी थीं। मौके पर दरगाह ए आला हज़रत के रज़ाकार अजमल नूरी, परवेज़ नूरी, औरंगज़ेब नूरी, शाहिद नूरी, ताहिर अल्वी, मंज़ूर रज़ा, नासिर कुरैशी, शान सुब्हानी, तनवीर रज़ा, सोहेल रज़ा, अरबाज़ रज़ा आदि उपस्थित थे, जिन्होंने इंस्पेक्टर साहब को वर्तमान स्थिति और समस्याओं से अवगत कराया। इंस्पेक्टर साहब ने तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को इन समस्याओं की जानकारी दी।ज़ायरीन और दरगाह के प्रतिनिधियों की ओर से प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द सभी प्रबंध पूरे किए जाएं ताकि ख्वाजा गरीब नवाज़ के कुल शरीफ के अवसर पर ज़ायरीन को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ा।