चकिया।पशुपालक की हत्या मामले में खुलासे के करीब पहुंची पुलिस,जल्द ही खुल सकता है मामला,कई पहलुओं जांच पड़ताल 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज चौकी अंतर्गत पंडी गांव निवासी राजेश खरवार 45 वर्ष शनिवार की सुबह गुलाब बंदी के जंगल में बकरी चराने गए हुए थे। इसके बाद कुछ लोगों ने मौके पर पहुंच कर राजेश की पत्थरों से कूंचकर निर्मम हत्या की।घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचकर एसपी आदित्य लांग्हे ने भी जानकारी लेने के साथ ही पुलिस व फॉरेंसिक टीमें लगाकर जांच पड़ताल के साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच पड़ताल और प्लास्टिक का आश्वासन दिया है। अल्लाह की घटना के बाद पुलिस कई पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

चाचा कोतवाली क्षेत्र के पंडित गांव निवासी राजेश खरवार की निर्मम हत्या के मामले में लगातार जांच पड़ताल और संदिग्धों से पूछताछ जारी है। सूत्रों की माने तो मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है। सूत्रों का मानना है कि 24 से 48 घंटे के अंदर पशु पालक के सत्य के मामले में खुलासा कर दिया जाएगा। सूत्र नहीं अभी बताया कि कई संगठन से कड़ाई से पूछताछ जारी है। स्थानिक पुलिस 2 से 3 पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल शुरू की है।

इस संबंध में सीओ राजीव सिसौदिया ने बताया कि घटना को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार जाट पड़ताल जारी है। विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए लोगों से पूछताछ किया जा रहा है। उम्मीद है कि 48 घंटे के अंदर पुलिस सफलतापूर्वक मामले का खुलासा करेगी।