तेजतर्रार आईएएस ईशा दुहन ने बिजली विभाग के लापरवाह अफसर पर लिया बड़ा एक्शन, एक झटके में एक अधीक्षण अभियंता व 4 अधिशासी अभियंता व 22 इंजीनियर को किया सस्पेंड

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

यूपी।मेरठ में PVVNL की एमडी ने बड़ा एक्शन लिया है। एमडी ने आज 27 दिसंबर को लापरवाह स्टाफ को सस्पेंड किया है। सस्पेंड होने वालों में 1 अधीक्षण अभियंता, 4 अधिशासी अभियंता शामिल हैं। साथ ही 22 जूनियर इंजीनियरों को भी एमडी ईशा दुहन ने सस्पेंड किया है। इसमें सहारनपुर के SE महेश अहिरवार सस्पेंड किए गए हैं।

11 उपखंड अधिकारियों को MD ने चार्जशीट किया है। इसके अलावा गढ़, बबराला, शिकारपुर, नकुड़ के XEN को भी सस्पेंड किया गया है। सभी ने राजस्व वसूली में लापरवाही बरती, OTS योजना में लगातार लापरवाही बरत रहे थे इसलिए इन पर एक्शन लिया गया है।

*योजनाओं में बरत रहे थे लापरवाही*
बिजली विभाग का स्टाफ एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 में ओ०टी०एस० पंजीकरण, राजस्व वसूली तथा अन्य वाणिज्यिक मानकों यथा-थ्रू रेट, मासिक राजस्व प्रगति, प्रगामी राजस्व प्राप्ति, रेड राजस्व निर्धारण, बिलिंग, लॉइन लॉस, नैवर पेड, लॉन्ग अनपेड, भार वृद्धि, राजस्व निर्धारण वसूली पर ध्यान नहीं दे रहे थे। इसके चलते 1 अधीक्षण अभियन्ता एवं 4 अधिशासी अभियन्ताओं को सस्पेंड किया गया है।

*बार-बार चेतावनी देने के बाद भी नहीं सुधरे*
एमडी की तरफ से बार-बार स्टाफ को विभिन्न योजनाओं में गंभीरता से काम करने के लिए चेतावनी दी जा रही थी। लेकिन स्टाफ फिर भी नहीं समझ रहा था। इसके बाद जब समीक्षा की गई तो फिर लापरवाही सामने आई। इसके बाद महेश कुमार अहिरवार-अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम, सहारनपुर, देवेन्द्र कुमार गुप्ता-अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-नकुड, महेश चन्द विश्वकर्मा-अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-बबराला, आनन्द गौतम अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-गढ़ मुक्तेश्वर तथा अनीष कुमार माथुर-अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय (शिकारपुर) बुलन्दशहर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।