चंदौली। जनपद में एसपी आदित्य ने पांच चौकी प्रभारी के बदले कार्यक्षेत्र, चकिया में रहे गिरीश राय बनाएं गये यहां के चौकी प्रभारी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। जनपद में एसपी आदित्य लांग्हे कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त रखने के लिए लगातार कमर कसे हुए हैं।और अधिकारियों कर्मचारियों को लगातार नियमानुसार अपने पदों का सदुपयोग करते हुए कार्य करने के निर्देश दे रहे हैं। वहीं उनके कार्यकाल में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर गांज भी गिर रही है। उनको तत्काल पद से हटाते हुए विभागीय जांच शुरू कर रहे हैं। जिसको लेकर लगातार उनका जनपद में इधर से उधर अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी है।

शनिवार की देर शाम एसपी आदित्य ने जनपद के जिले के पांच चौकी प्रभारी का तबादला करते हुए आधा दर्जन से अधिक उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। जिसमें मुख्य रूप से उप निरीक्षक सूरज सिंह को चौकी प्रभारी नवही थाना चंदौली से चौकी प्रभारी कस्बा थाना इलिया, उप निरीक्षक मनीष कुमार सिंह को चौकी प्रभारी जफरपुरवा थाना अलीनगर से चौकी प्रभारी अमदहा थाना नौगढ़, उप निरीक्षक गिरीश चंद्र राय को थाना चकिया से चौकी प्रभारी जफरपुरवा थाना अलीनगर, उप निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी मोहरगंज थाना बलुआ से थाना चकिया, उपनिरीक्षक संतोष कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी नवही थाना चंदौली, उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा को थाना चंदौली से थाना प्रभारी मोहरगंज थाना बलुआ, इत्यादि जगहों पर स्थानांतरित कर दिया। किसके साथ उन्होंने इन सभी चौकी प्रभारी को अपने नए कार्य स्थल पर पहुंच करने के निर्देश दिए हैं।