Chandauli News:जनपद के वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव का निधन, दैनिक जागरण और अमर उजाला में किया लंबे समय तक काम, लगभग दो दशक से अधिक समय तक पत्रकारिता में रहे सक्रिय

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली।जिले के पत्रकारिता जगत से एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। चंदौली के वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव का मंगलवार की भोर में वाराणसी के अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे कुछ समय से गंभीर रूप से अस्वस्थ चल रहे थे। पहले उनका इलाज चंदौली में चल रहा था, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उन्हें वाराणसी रेफर किया गया, जहाँ आईसीयू में उन्होंने अंतिम सांस ली।

राकेश यादव के निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन से न केवल पत्रकार समुदाय बल्कि समाज के सभी तबकों में गहरा दुख व्याप्त है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

*सच्चे, संवेदनशील और निष्पक्ष पत्रकार थे राकेश यादव*
राकेश यादव अपनी सौम्य शैली, ईमानदार व्यक्तित्व और निष्पक्ष लेखन के लिए जाने जाते थे। उन्होंने लंबे समय तक दैनिक जागरण और अमर उजाला जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में कार्य किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका योगदान अमिट है। वे हमेशा जनसमस्याओं को उठाने, प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करने और आम जनता की आवाज़ को सशक्त रूप से सामने लाने में अग्रणी रहे।

*अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था पर लगातार लिखते रहे*
राकेश यादव की कलम अक्सर स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविकता और अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था को उजागर करती रही। वे मरीजों की समस्याओं, दवाओं की कमी, और चिकित्सा व्यवस्था में लापरवाही जैसे मुद्दों पर लगातार लेख लिखते रहे। विडंबना यह रही कि जिन अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर वे कलम चलाते रहे, आखिरकार वहीं अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। यह पत्रकारिता के प्रति उनके समर्पण और समाज के लिए उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।

*दो दशक से अधिक समय तक सक्रिय पत्रकारिता*
करीब बीस वर्षों से अधिक समय तक राकेश यादव पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे। उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा समाज की सच्चाई को उजागर करने और जनहित की आवाज़ को बुलंद करने में लगाया। उनकी कलम से निकली खबरों ने कई बार प्रशासन को हरकत में लाने का काम किया।

*श्रद्धांजलि और शोक सभा की तैयारी*
उनके निधन के बाद जिले के पत्रकार संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पत्रकार संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने की घोषणा की गई है, जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि राकेश यादव की सादगी, ईमानदारी और पत्रकारिता के प्रति समर्पण भाव हमेशा याद रखा जाएगा।

*सोशल मीडिया पर उमड़ा श्रद्धांजलि संदेशों का सैलाब*
उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर फैलते ही पत्रकारों, सहयोगियों और शुभचिंतकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। हर कोई उनके योगदान और उनके संवेदनशील स्वभाव को याद कर भावुक हो उठा। पत्रकारों ने लिखा -राकेश यादव जैसे सच्चे पत्रकार की कमी हमेशा खलेगी।

*परिवार में मातम, जिले में शोक*
उनके निधन से परिवार में गहरा मातम पसरा हुआ है। परिजन इस दुख से व्यथित हैं। वहीं पूरे जिले के पत्रकार साथियों में भी शून्यता और पीड़ा का भाव है। उनके साथ काम कर चुके पत्रकारों का कहना है कि राकेश यादव केवल एक सहकर्मी नहीं, बल्कि सबके मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत थे।