सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने आधा दर्जन धान क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने आधा दर्जन धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया । इस दौरान धान खरीद केन्द्रों पर किसानों के फसल बेचने पर समस्या आने पर प्रभारी को सख्त निर्देश दिया । इसमें सोगाई ,सिधना, चिरईगांव, अरंगी, अदसड आदि क्रय केंद्र शामिल रहे।�


उन्होंने धान क्रय केन्द्र प्रभारियो को निर्देश दिया कि फसल की खरीददारी में किसानों को बेवजह परेशान न किया जाए। मंडी समिति व पीसीएफ के द्वारा बनाएं गये धान खरीद केंद्रों पर स्टाक रजिस्टर देखने के साथ ही खरीद के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि �किसानों से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिया।शासन के मंशा के अनुरूप किसानों के फसल को आसानी से क्रय केंद्र पर खरीदने का काम किया जाए। किसानों के गाड़ी कमाई को केंद्रों पर बेचने में दिक्कत आने पर संबंधित प्रभारी पर कार्रवाई किया जाएगा। क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या किसी का उत्पीड़न किया गया तो संबंधित प्रभारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसान कड़ी मशक्कत करके फसल पैदा करता है। किसी भी धान क्रय केन्द्रो पर बिचौलियों के माध्यम से खरीद की जाने की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


वहीं चिरईगांव क्रय केंद्र पर धान खरीद में लापरवाही पर प्रभारी को फटकार लगाए। निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर किसानों को केंद्रों पर परेशान न किया जाए।


इस मौके पर केंद्र प्रभारी अशोक सिंह, विनीत कुमार,भैया लाल यादव,संतोष सिंह मंडल अध्यक्ष, संतोष बिंद मंडल अध्यक्ष, शिवकुमार मौर्य,, संत विलास सिंह, शिवशंकर मौर्य आदि रहे।

अराजक तत्वों ने शिलापट्ट तोड़ कर किया पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे का अपमान, ग्रामीणों में आक्रोश