भगवान परशुराम सेवा समिति ने मलीन बस्ती में बांटी खुशियां दीवाली पर मोमबत्ती और फल का वितरण

चंदौली। परहित सरिस धर्म नहीं दूजा की भावना को साकार करते हुए भगवान परशुराम सेवा समिति ने रविवार को मलीन बस्ती में दीवाली की खुशियां बांटीं। समिति की बैठक के बाद सदस्यों ने टिमिलपुरा स्थित मलीन बस्ती में जाकर बच्चों और स्थानीय परिवारों को मोमबत्ती व फल वितरित किए।

बैठक की अध्यक्षता डी.सी. तिवारी ने की, जिसमें पिछली बैठकों के प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए जनपद में भगवान परशुराम मंदिर निर्माण की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक के उपरांत समिति के सदस्यों ने सामाजिक सरोकारों के तहत गरीब व जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचकर दीवाली उपहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम में बच्चों के बीच मोमबत्तियाँ, फल और मिठाई बाँटी गईं। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे, वहीं बस्ती के लोगों ने समिति के प्रति आभार जताया।

समिति के उपाध्यक्ष नंद शंकर पाठक ने कहा कि ?समाज में खुशियां बाँटना ही सच्ची पूजा है।? उन्होंने बताया कि समिति आगे भी इस तरह के सेवा कार्य जारी रखेगी।

इस मौके पर पंकज कुमार पांडेय, अनूप तिवारी, संजय पांडेय, मुरलीधर पांडेय, शिवम दुबे, जीतेन्द्र प्रताप तिवारी, शशि प्रकाश मिश्र, रोहित तिवारी, चंदन पांडेय, मोहित तिवारी, रितेश तिवारी, आशुतोष पाठक, शैलेन्द्र पांडेय, चीकू पांडेय, माधव पांडेय और विकास पांडेय सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।