भाई से फोन पर कहा- मां का ख्याल रखना... और रिहंद जलाशय में कूद गया युवक,हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

राबर्ट्सगंज/चंदौली।बीना पुलिस चौकी अंतर्गत कोहरौल तट से शुक्रवार की देर शाम एक युवक रिहंद जलाशय में कूद गया। घटना से पहले उसने भाई को फोन कर मां-बहन का ख्याल रखने की बात कहते हुए गुड बाय बोला था।

परिजनों के मुताबिक युवक सिविल सेवा परीक्षाओं में लगातार असफलता से अवसाद में था। घंटों तलाश के बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मूल रूप से चंदौली जिले के चकिया निवासी उसके भाई शशि प्रकाश एनसीएल खड़िया में तैनात हैं।श्रीप्रकाश राव (32) कुछ दिनों से यहां आवासीय परिसर में रह रहा था। शुक्रवार की देर शाम वह बीना के कोहरौल तट पर पहुंचा। रिहंद जलाशय के किनारे बाइक खड़ी कर अपने भाई को फोन किया और जलाशय में कूद गया।पुलिस के साथ अन्य लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन श्रीप्रकाश (32) को बचाया नहीं जा सका। देर रात शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।

शक्तिनगर के प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि श्रीप्रकाश आईएएस की तैयारी कर रहा था। कई बार असफलता हाथ लगने से अवसादग्रस्त हो गया था। उसका इलाज चल रहा था। इसी बीच उसने खौफनाक कदम उठा लिया। सभी पहलुओं की जांच कर रही है।