चंदौली। जिले के नियमताबाद विकास क्षेत्र के दर्जनों बच्चों को कराया गया एक्सपोजर विजिट, छात्र-छात्राओं ने देखी आकर्षक चीजें

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। जिले के नियमताबाद विकास क्षेत्र के दर्जनों विद्यालय के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में चयनित सौ से अधिक छात्र-छात्राओं के एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नियमताबाद के खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव तथा एस आर अनिता कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से बस को हरी झंडी दिखाकर किया। जिसमें बच्चों को आईआईटी बीएचयू व रामनगर स्थित पराग डेयरी का एक्सपोजर विजिट कराया गया।

एक्सपोजर विजिट के दौरान छात्र-छात्राओं को आईआईटी बीएचयू रूबरू कराया गया। तथा उन्हें कई विशेष चीजों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारियां दी गई। इसको देखकर वह समझ कर बच्चे कुछ नई चीजें कर सकें। इसके साथ ही बच्चों को रामनगर स्थित पराग डेरी में भ्रमण कर कर वहां की गतिविधियों के बारे में दिखाई व बताया गया।

डेयरी के समन्वयक छात्र-छात्राओं को दूध के बारे में विस्तृत रूप से दूध प्रोसेसिंग व पैकिंग की प्रक्रिया से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पराग डेयरी कारखाना अब भारत सरकार के राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा संचालित किया जाता है। इसकी प्रतिदिन की 2 लाख लीटर दूध प्रोसेसिंग की क्षमता है हालांकि वर्तमान समय में केवल 80000 लीटर ही दूध की प्रोसेसिंग हो रही है। छात्र-छात्राओं को बताया कि कैसे गांव में किसानों से दूध इकट्ठा करने के बाद टैंकर या डिब्बों के माध्यम से कारखाने में लाया जाता है और उसका डाक लैब में परीक्षण किया जाता है और गुणवत्ता सम्मत पाए जाने पर आगे की प्रोसेसिंग की जाती है। प्रोसेसिंग के दौरान दूध को 80 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर पाश्चराइज किया जाता है इसके बाद होमोजेनाइजेशन और क्रीम निकालने का काम किया जाता है।अंत में विभिन्न प्रकार के दुग्ध उत्पादों व दूध की कैटेगरी के अनुसार अंतिम उत्पाद बनाकर पैकिंग की जाती है। पैकिंग से पहले भी उत्पाद की गुणवत्ता का परीक्षण किया जाता है और गुणवत्ता परीक्षण में उत्पाद निर्धारित मानक के अनुसार होने पर ही उत्पाद की पैकिंग की जाती है। पैकिंग के बाद उत्पाद विपणन विभाग को विपणन के लिए सौंप दिया जाता है।

इस दौरान महिला शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी, पुष्पा राय, इन्दू श्रीवास्तव, अल्पिका जायसवाल, विनोद सिंह,शेषधर,कामरान अजय सिंह, इरफान, इमरान इत्यादि लोग मौजूद रहे।