पीएम आवास योजना के 95 लाभार्थियों से धनराशि की होगी वसूली, शुरू हो गई है वसूली की प्रक्रिया, जल्द भेजे जाएंगे नोटिस

चंदौली जिले के चारों नगर निकायों में किस्त लेने के बाद भी कई लाभार्थियों ने मकान की नीव तक नहीं रखी है। ऐसे लाभार्थियों से डूडा अब धनराशि की वसूली करेगा। ऐसे लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली गई है। जल्द ही नोटिस जारी कर वसूली की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 9927 लोगों के आवेदन स्वीकार हुए हैं। जांच के दौरान 132 लोग अपात्र घोषित किए गए थे। बाद में 9795 पात्रों को भवन निर्माण के लिए योजना के तहत पहली किस्त जारी की गई। इसमें 9207 लोगों ने भवनों का निर्माण करा लिया है। वहीं चारों निकायों में 95 ऐसे पात्र हैं जिन्होंने पहली किश्त लेने के बाद अपने घर की नींव तक नहीं रखी है जबकि किश्त लिये दो वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है।

किश्त के बावजूद भवन निर्माण का कार्य शुरू नहीं करने वालों पर डूडा के अधिकारी सख्त हो गये है। अब इन लोगों से किश्त की वसूली की तैयारी की जा रही है। इन सभी को डूडा की ओर से शीघ्र ही नोटिस भेजा जाएगा।