बुखार से नाबालिग किशोरी की मौत पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने व्यक्त की शोक संवेदना

महराजगंज,रायबरेली।सर्दी के मौसम में डेंगू ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है।ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है।ऐसा ही मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा महराजगंज में देखने को मिला।जहां बीते एक सप्ताह से डेंगू बुखार और पीलिया की चपेट में आने से एक नाबालिक किशोरी का उपचार रायबरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।जिसकी मंगलवार तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई।जैसे ही मौत की खबर कस्बे वासियों को हुई वैसे ही पूरे कस्बे में मातम पसर गया।आपको बता दे कि निजी अस्पताल से मिली रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिक किशोरी की मौत का कारण डेंगू बुखार और पीलिया बताया गया है।महराजगंज कस्बे के वार्ड नंबर 5 वारसी नगर की रहने वाली शैला(15)पुत्री मोहम्मद बसीर को एक सप्ताह पूर्व बुखार हुआ था।परिजनों ने रायबरेली शहर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज करवाया।लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ। जांच के बाद डेंगू और टाइफाइड की पुष्टि हुई।महराजगंज कस्बे में इससे पहले भी डेंगू से एक और मौत हुई है।मच्छर द्वारा काटे जाने के करीब 3-5 दिन बाद मरीज में डेंगू के लक्षण दिखने लगते हैं। शरीर में बीमारी पनपने लगती है।उधर मोहम्मद बशीर की पुत्री के निधन की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली वैसे ही उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में सपा विधायक श्याम सुंदर भारती,पूर्व विधायक रामलाल अकेला,चेयरमैन पति व भाजपा नेता प्रभात साहू, सपा नेता सुधीर साहू, भाजपा नेता पवन साहू, चेयरमैन सरला साहू, सभासद मुश्ताक रायनी, युवा नेता अली अमजद, पप्पन कुरैशी, बाबू मुस्तकीम, शाहेजमन, मोहम्मद फारूख, बाबू, मोहम्मद शाहिद, शमशाद, फिरोज अहमद, अंकुर जायसवाल, अंकुर गुप्ता, जमुना पासवान, बेदू साहू, नूरुल हसन, रामकुमार यादव, पूर्व सभासद विजय धीमान समेत बड़ी तादात में लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया।