गुरुबक्शगंज,लालगंज व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 07 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया

रायबरेली।थाना गुरुबक्शगंज,थाना लालगंज व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 07 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान थाना गुरुबक्शगंज पुलिस टीम द्वारा 05 भैंस तस्कर सद्दाम पुत्र सफीक,सुलखान पहलवान पुत्र अमलेश, रीशु पुत्र पाली उर्फ जगत बहादुर,सुजीत पुत्र संतोष, मोनू विश्वकर्मा पुत्र कामता प्रसाद विश्वकर्मा को 01 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 01 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।जिनके निशादेही पर 04 भैसों को लोडर सहित बरामद किया गया।कार्यवाही के दौरान 02 अभियुक्त मौके से गाड़ी से भाग गये।पुलिस टीम द्वारा भागे हुए अभियुक्तो का पीछा करते हुए एसओजी/सर्विलांस तथा थाना लालगंज को इसकी सूचना दी गयी,प्राप्त सूचना पर थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा मेरूई तिराहे के पास चैकिंग लगायी तो कुछ समय पश्चात एक वैगनआर कार आती दिखाई दी तथा वैगनआर कार चालक नें पुलिस बल को देखकार कार दहिनी ओर मोड़ दिया।थाना गुरुबक्शगंज,एसओजी/सर्विलांस,थाना लालगंज की संयुक्त टीम द्वारा उक्त कार का पीछा किया गया तो दीना का पुरवा की ओर जाने वाली कच्ची सड़क पर वैगनआर कार गढ्ढे में फस गयी तथा कार से दो व्यक्ति उतर कर भागे तथा पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी।पुलिस द्वारा अपने बचाव में की गयी जवाबी फायरिंग में मोहर्रम अली उर्फ खलीला पुत्र खलील निवासी सनगांव थाना कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर के दाहिने पैर में गोली लगी तथा मो० चाँद पुत्र मो० सफीक निवासी सनगांव थाना कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर के दोनो पैरो में गोली लगी और अवैध शस्त्र कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी लालगंज ले जाया गया जहां से चिकित्सको द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना लालगंज पर बीएनएस आयुध अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।इन लोगो का एक संगठित गिरोह है तथा ये लोग दिन में रैकी कर योजना बनाकर रात्रि मे चिन्हित स्थानो से भैंस चोरी कर लेते है और रात्रि मे भैसों को लादकर चोरी कर ले जाते है तथा लखनऊ-कानपुर हाईवे पर स्थित इन्डार्गों फैक्ट्री थाना दही जनपद उन्नाव में विक्रय कर देते है।भैसो को बेचने से जो रूपये मिलते है उसे आपस मे बांट लेते है और अपना खर्चा चलाते है।अभियुक्त सद्दाम से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि 21फरवरी की रात्रि में थाना भदोखर के पूरे नरपत सिंह गांव से 02 भैंस चोरी की थी जिसके संबंध में थाना भदोखर पर बीएनएस अभियोग पंजीकृत है तथा 22 मार्च को बथुवा खास थाना गुरूबक्शगंज के प्राइमरी स्कूल के पास बंधी दो भैंस को मै तथा मोनू विश्वकर्मा व मेरा भाई मो०चांद व मोहर्रम अली उर्फ खलील व नाहर नट ने मिलकर चुराया था।जिसके संबंध में थाना गुरुबक्शगंज पर बीएनएस तथा 07 मई को थाना डलमऊ के ग्राम पूरे चंदी से कुल 03 भैंस चोरी की थी।जिसके संबंध में थाना डलमऊ पर बीएनएस अभियोग पंजीकृत है व दिनांक 17 व 18 में की रात्रि मे थाना गुरुबक्शगंज के देदौर गांव में तीन जगह से कुल 04 भैंस चोरी किया था।जिसके संबंध में थाना गुरुबक्शगंज पर बीएनएस अभियोग पंजीकृत है तथा अभी पिछली रात को कोतवाली के पडरी गणेशपुर गांव से एक भैंस चोरी की थी।जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर बीएनएस अभियोग पंजीकृत है व 02/03 जून की रात्रि को थाना भदोखर क्षेत्र के पखरूल हसन खेडा गांव से एक भैंस व नरपत सिंह गांव से एक भैंस चोरी की थी।जिसके संबंध में थाना भदोखर पर बीएनएस अभियोग पंजीकृत है व थाना डलमऊ के तेरूखा गांव से एक भैंस हम सभी लोगो ने मिलकर चोरी किया था।जिसके संबंध में बीएनएस अभियोग पंजीकृत है।जिन्हें हम लोग ले नही जा पाये थे।जिन्हें लाकर यही पास के भट्टे के अंदर छिपाकर बांध दिये थे।जिनको आज रात्रि मे ले जाने के लिये आये थे पुलिस द्वारा हम लोगो को पकड़ लिया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस प्रकरण में पशु तस्कर जहां पशुओं को स्लॉटर हाउस में बेचते है,उसकी जांच करायी जा रही है।स्लॉटर हाउस के जो भी कर्मचारी की संलिप्तता इसमें पायी जायेगी उसके विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जायेगी।