चकिया:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चालू कराने के लिए प्रधानों व समाजसेवियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

शहाबगंज।निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज को चालू कराए जाने को लेकर शनिवार को क्षेत्र के समाजसेवी इबरार अली,प्रधान मुन्ना भाष्कर,सत्येन्द्र मौर्या,सद्दाम खान,शमशाद अंसारी ने सांसद छोटेलाल खरवार के आवास पर राबर्ट्सगंज पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।इस दौरान सांसद ने कहा कि इस मामले के सम्बंध में उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द हॉस्पिटल को चालू करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि अगर हॉस्पिटल चालू नहीं होता है तो इस मामले को वे सदन में उठाएंगे।

गौरतबल है कि 2009 में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नींव रखी गयी थी। लेकिन नींव रखने के लगभग 14 वर्ष बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य चालू नहीं हो सका। जबकि लगभग 90 प्रतिशत बिल्डिंग बन चुकी है। लगभग दो लाख की आबादी पर मात्र दो बेड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाकाफ़ी सिंद्ध हो रहा है।जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नींव पड़ी तो क्षेत्र के लोगों को लगा कि अब स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। और प्रशिक्षित चिकित्सक उन्हें क्षेत्र में ही मिल जाएंगे, जिससे लोगों की आर्थिक क्षति कम होगी।लेकिन लगभग डेढ़ दशक बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।योजना राजनैतिक उपेक्षा की भेंट चढ़ गई है। तीन करोड़ से भी ज्यादा की योजना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अर्धनिर्मित भवन शो-पीस बना हुआ है।