विजली करंट से पेंटर की मौत,सजावट के लिए घर पर लगा रहा था झालर

संकिसा।सजावट के लिए घर पर झालर लगाते समय पेंटर राहुल जाटव की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव हमीरखेडा निवासी पेंटर राहुल जाटव 32 वर्ष पुत्र स्व.यादराम बुधवार सुबह 5 बजे अपने घर पर सजावट के लिए झालर लगा रहा था कि तभी राहुल के किसी तरह विजली का करंट लग गया।जिससे उसकी मौत हो गई।पत्नी रजनी ने राहुल को जमीन पर अचेत पड़ा देखा और परिजनों को आवाज दी।परिजनों ने किसी तरह तार को हटाया और पेंटर राहुल जाटव को जीवित समझ कर परिजन उसे सीएचसी मोहम्मदाबाद ले गए।जहां चिकित्सक ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।परिजन शव को वापस घर ले आए और घटना की सूचना पुलिस को दी दारोगा रवि सोलंकी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पंहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राहुल जाटव अपने भाई अंशुल व चित्रांशु से बडा़ था।वह मकान की रंगाई पुताई का काम करता था।बुधवार को भी राहुल को काम पर जाना था।जिससे पहले यह घटना घटित हो गई।राहुल अपने पीछे अपने पुत्र अनुभव व पुत्री काव्या एवं पत्नी रजनी तथा माता मीना देवी को बिलखता छोड़ गया।राहुल के पिता की कई वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है।