चकिया- नगर में अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालन की सूचना पर फोर्स के साथ पहुंची एसडीएम, तत्काल कराया सीज, संचालक पर मुकदमा करने का आदेश

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। नगर के वार्ड नंबर चार में दो बार सीज किए गए डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालन की सूचना मिलने पर एसडीएम ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को मौके पर पहुंचीं एसडीएम दिव्या ओझा ने दोबारा केंद्र को सीज कर दिया। साथ ही संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।

जिला संयुक्त अस्पताल के पास कबीर नगर में ग्लोबल डायग्नोस्टिक नामक सेंटर को एडिशनल सीएमओ डॉ. एसके सिंह ने चार महीने के भीतर दो बार सीज किया। इसके बावजूद पैथोलॉजी सेंटर के संचालक ने ताला तोड़ दिया और फिर से इसका संचालन करने लगा। इसकी शिकायत मिलने पर शनिवार को एसडीएम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई। सेंटर पर तीन कर्मचारी दीपक, मोनू और हाजरा वेगम मिलीं, जो कोई कागजात नहीं दिखा सकीं।एसडीएम ने तत्काल सेंटर को सीज कराया और एडिशनल सीएमओ को संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। इस दौरान चकिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. विकास सिन्हा और डॉ. अंशुल सिंह भी मौजूद थे।