आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारी का एसडीएम दिव्या ने लिया जायजा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के दिए निर्देश

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया: छठ महापर्व पर नदी और तालाब व नदी के किनारे श्रद्धालु अस्तचलगामी व सूर्योदय पर पूजन करने उमड़ते हैं। ऐसे में इस बार सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। नगर के मां काली मंदिर परिसर स्थित प्राचीन पोखरे में होने वाले महापर्व को लेकर तैयारी पूरी तरह अंतिम रूप ले चुकी है। जय मां काली सेवा समिति व युगांधर सेवा समिति ने पोखरे की साफ सफाई के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम की तैयारी में लगी हुई है।

इसी क्रम में मंगलवार को एसडीएम दिव्या ओझा ने स्थानीय पोखरा परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी ली। और उन्होंने निर्देशित किया कि तालाब पर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उनके सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के बाबत एनडीआरएफ की टीम और गोताखोरों की तैनाती की जाएगी। जो अपने जीवन रक्षक उपकरणों, लाइफ जैकेट, लाइफ बाय, व अन्य आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सादे वेश में पुलिसकर्मी भी चारों तरफ तैनात रहेंगे,जिससे किसी भी तरह की घटना,दुर्घटना या हादसा होने से रोका जा सकेगा।