पीलीभीत में आम आदमी पार्टी ने शुरू किया सदस्यता अभियान

पीलीभीत। आम आदमी पार्टी के प्रादेशिक आवाह्नन पर आप कार्यकर्ताओ ने जनपद की पंचायत पिपरिया अगरू में प्रादेशिक सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित एड. सुनीता गंगवार ने कहा कि आम आदमी पार्टी पीलीभीत समेत उत्तरप्रदेश के समस्त जिलों में सदस्यता अभियान शुरू कर रही है, जिसके तहत हम जनपद के समस्त गांवों-मोहल्लों में जाकर सदस्य बनाएंगे और बूथ -बार्ड स्तर तक आम आदमी पार्टी का संगठन तैयार करेंगे।
हमारी दिल्ली और पंजाब दो राज्यो में प्रचंड बहुमत से सरकार है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी ने संघर्ष करके दिल्ली में आम आदमी के अधिकारों पर काम किया और सरकार बनाई और सरकार बनाने के बाद दिल्ली के लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए काम किया।
जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि पीलीभीत में आम आदमी पार्टी लगातार जनमानस से जुड़े मुद्दों पर आवाज भी उठा रही है और सामाजिक कार्यो में भी अपनी भागीदारी निभा रही है। आज पीलीभीत के हर दूसरे गांव से आम आदमी पार्टी का सदस्य बनने के लिए लोग हमसे संपर्क कर रहे हैं। आगामी पंचायत चुनावों में हम मजबूती से चुनाव में अपनी भागीदारी निभाएंगे।
जिला महासचिव एड. संजय कुमार ने कहा कि गाँव से जुड़े मुद्दों पर हम लगातार ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत करा रहे हैं।
पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष और पूरनपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी विनोद कुमार भारती ने कहा कि संगठन में मुझे पंचायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी है। मैं जनपद के प्रत्येक पंचायत को जोड़ने का हर सम्भव प्रयास कर रहा हूँ। कार्यक्रम में जुड़ रहे समस्त क्षेत्रवासियों, ग्रामवासियों ने कई जनसमस्याओं से अवगत कराया जल्द उन समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ज्ञापन भी देगी।
सभी की सहमति से पिपरिया अगरू ग्राम पंचायत अध्यक्ष पद पर सूर्यप्रकाश मिश्रा, सचिव पद पर दयाराम, उपाध्यक्ष पद पर प्रताप सिंह जी को जिम्मेदारी दी गयी।
कार्यक्रम में हीरालाल, भोजराज,नरेंद, रामप्रकस, ख्यालीराम, प्रताप सिंह, दयाराम, हरवन्स सोनकर, रूपलाल सागर,राजेन्द्र,भगवान दास,मोहनस्वरूप,सूर्यप्रकाश,सोहित,समेत सैकड़ो लोगो ने सदस्यता ली।
कार्यक्रम में पीलीभीत विधानसभा अध्यक्ष एड.ओपी शास्त्री, अनुसूचित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रामसिंह सोनकर, वाहिद अली आदि मौजूद रहे।