कबीरगंज में तेंदुआ ने की महिला पर झपटने की कोशिश, बाघ की भी एक पशुशाला के समीप देखी गई मूवमेंट

पीलीभीत। हजारा थाना क्षेत्र के गांव कबीरगंज के हरजिंदर सिंह की पशुशाला के समीप शुक्रवार की रात बाघ पहुंच गया। पशुओं के रंभाने और शोर-शराबा करने पर बाघ खेतों में चला गया। इधर, तेंदुए ने गांव के समीप घास काट रही महिला पर झपटने की कोशिश की। खेत में तार फेंसिंग होने से महिला बच गई।
शारदा नदी पार बाघ और तेंदुए की चहलकदमी से लोगों में दहशत है। शनिवार को गांव कबीरगंज के राजेंद्र की पत्नी शकुंतला घास काटने खेत में गई थी। इस दौरान तेंदुए ने उस पर झपटने की कोशिश की। खेत में तार फेंसिंग होने पर महिला बच गई।
गांव मुरैनिया गांधीनगर में नर्सरी के समीप से तेंदुआ कुत्ते को खेतों में खींच ले गया। संपूर्णानगर रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि घटनाओं की सूचना नहीं मिली है। बाघ और तेंदुआ पिछले कई दिनों से इलाके में चहलकदमी कर रहा है। लगातार टीमें निगरानी कर रही है। लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।