भगवान चित्रगुप्त की आरती कर कायस्थों ने उठाई कलम

फतेहपुर के शांति नगर स्थित बांके बिहारी मंदिर में स्थित भगवान चित्रगुप्त जी के मंदिर में भगवान चित्रगुप्त जी की भव्य आरती की गई। इस दौरान कायस्थ समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और भगवान चित्रगुप्त से प्रार्थना किया कि वह सब का कल्याण करें। इस दौरान हम आपको बता दे दीपावली पर्व पर कायस्थ समाज के लोग अपनी कलम को रख देते हैं और भाई दूज के दिन भगवान चित्र गुप्त जी की पूजन अर्चन करते हैं, हवन करते हैं, कलम दवात की पूजा करते हैं और फिर अपनी कलम से कार्य प्रारंभ करते हैं। कायस्थों का शस्त्र कलम माना गया है। लिहाजा कायस्थ समाज के लोग कलम की पूजा करने के बाद ही कलम से लिखना प्रारंभ करते हैं। इस अवसर पर अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिला अध्यक्ष काली शंकर श्रीवास्तव, आखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, महामंत्री व सभासद संजय लाला, कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष शैलेश श्रीवास्तव,चित्रांश महासभा के युवा जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, युवा महामंत्री रामजी श्रीवास्तव,हृदेश श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिद्धराज, श्याम सुंदर श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, निरंजन श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इसके अलावा चंदियाना स्थित भगवान चित्रगुप्त जी के मंदिर में हवन पूजन किया गया। जिसमें यजमान के रूप में निशु श्रीवास्तव व उनकी पत्नी ने भाग लिया। इस दौरान आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर कुंज बिहारी श्रीवास्तव,विनीत श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव,जगदीश गुप्ता, गुड्डू लाला, निशा श्रीवास्तव, लवली श्रीवास्तव, बिन्नू श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस दौरान बांके बिहारी मंदिर में तमाम वरिष्ठ नागरिक संगठन के सदस्य मछलियों को भोजन भी खिलाया तो वही भगवान चित्रगुप्त जी की आरती के बाद प्रसाद भी ग्रहण किया। इस अवसर पर शिवसागर साहू, दीप चंद्र, रामराज, महेश अग्निहोत्री, कवि केपी सिंह, सुरेश गुप्ता, रतन भारद्वाज सहित लोग मौजूद रहे।